कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन मंडल स्थित केल्हारी क्षेत्र में 11 हाथियों के दल ने वहां के डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी को कुचल कर मार डाला है। घटना उपरांत काफी देर बाद शव को केल्हारी लाया जा चुका है।
बता दे कि मृतक डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी केल्हारी परिक्षेत्र के शिवपुर जंगल में हाथियों के आने की जानकारी होने पर गए हुये थे। इसी दौरान एक हाथी ने उन्हें देख लिया और पहले तो दौड़ाया फिर कुचलकर मारा डाला। कुचलने के कारण घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई।
घटना शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि कोरिया के जंगलों में 11 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है। इन्हीं हाथियों के दल को देखने के लिये डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी केल्हारी के शिवपुर जंगल आज गये हुए थे। उनके साथ केल्हारी वन परिक्षेत्र के कुछ कर्माचारी भी थे। इसी दौरान यह घटना हुई।
ताजा जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर को कुचलने के बाद 11 हाथियों का दल ग्राम पंचायत कछौड़ क्षेत्र के जंगलों में पहुँच चुके है। जिसके बाद शव को केल्हारी लाया जा चुका है। जहाँ बड़ी संख्या में वन अमला भी मौके पर है।
सूत्रों के हवाले उड़ती खबर यह भी है कि शव की हालत काफी खराब हो गई है जिसे वन परिक्षेत्र केल्हारी पहुँचाया गया है। शव ही हालत सही नही होने की वजह के कारण ही मरच्यूरी को मनेन्द्रगढ़ वापस भेज दिया था।
फिलहाल शव का pm कराया जा रहा है। जिसके बाद मप्र में अंतिम संस्कार किया जाएगा।