** मनेद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए की थी दावेदारी
कोरिया / चिरमिरी – कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल के समाजसेवी कार्यो से प्रभावित होकर मनेनद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट का दावा कर रहे चार बड़े उम्मीदवारों ने डॉ विनय जायसवाल को अपना समर्थन देते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा कर दी है।

इन उम्मीदवारों का कहना है कि यदि कांग्रेस मनेद्रगढ़ विधानसभा से डॉ विनय जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाती है तो वे पूरी ताकत से डॉ विनय जायसवाल के लिए काम करेंगे। इस प्रकार अब मनेद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस में कुल 28 उम्मीदवारों की जगह 24 उम्मीदवार ही बचे है जिनके बीच पार्टी को निर्णय करना है।
डॉ विनय जायसवाल के समर्थन में नाम वापस लेने वालों एक बड़ा नाम कृष्ण मुरारी तिवारी का है जो पूर्व में मनेंद्रगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। इससे पूर्व वे युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रह चुके है तथा इस दौरान उन्हें संगठन को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चूका है।
दूसरा बड़ा नाम समाजसेवी सुभाष देवनाथ का है जो चिरमिरी के स्थायित्व की मांग को लेकर दो बार आमरण अनशन कर चुके है व उनकी मांग के बाद ही चिरमिरी को छतीसगढ़ की सरकार ने तहसील घोषित किया है। आम जनता में भी उनका एक बड़ा जनाधार है।
डॉ जायसवाल को समर्थन देने में तीसरा बड़ा नाम प्रमोद सिंह का है जो वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता है तथा पूर्व में युवा काँग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके है। इस दौरान संगठन को बेहतर तरीके से संगठित करने के लिए उन्हें बेस्ट जिला अध्यक्ष के पुरस्कार से कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पुरस्कृत किया जा चूका है।
इस कड़ी का चौथा नाम शिवांश जैन का है जो जिले के उभरते युवा नेता है तथा वर्तमान में युवा कांग्रेस के महामंत्री व प्रवक्ता है। युवाओं में उनकी अच्छी पैठ है।
