कोरिया / जिला मुख्यालय के कन्या महाविद्यालय के बगल में स्थित इंडोर स्टेडियम का अब कायाकल्प होगा। यहां आने वाले खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए श्रम व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने पहल किया, जिसके बाद खेल विभाग से ही राशि की स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही स्टेडियम के सामने वाले खेल मैदान का भी समतलीकरण कार्य कराया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बताया कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में शहर के अनेक खिलाड़ी आकर अभ्यास करते हैं, यहां बैडमिंटन कोर्ट भी जीर्ण अवस्था मे पहुँच गया है और ऊपर सीट फट जाने से पानी नीचे गिर रहा था,साथ ही अन्य कमियां भी पाई गई थी जिससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खिलाड़ियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर इसके मरम्मत व सामने रिक्त मैदान के समतलीकरण के लिए खेल विभाग द्वारा 21 लाख की राशि जारी कर दी गई है। उक्त कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को एजेंसी नियुक्त किया गया है। मंत्री श्री राजवाड़े ने विभाग को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को खेल सुविधा के साथ हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं आज प्रदेश भर में खिलाड़ी आगे आये हैं उन्हें उचित मंच प्रदान किया गया। जगह जगह स्टेडियम, जिम का निर्माण कराया गया। खिलाड़ियों को कोई कमी नही होने दी गई है,जिले में अनेक स्थानों पर स्टेडियम निर्माण कराया गया है कई स्थानों पर मिनी स्टेडियम और जिला मुख्यालय में बड़े स्टेडियम की स्वीकृति मिल चुकी है सभी काम प्रारम्भ होने वाले है,जिनसे आने वाले समय मे खिलाड़ियों को जगह के लिए मोहताज नही होना पड़ेगा।
श्रम मंत्री श्री राजवाड़े ने कहा कि आज शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग खेल को लेकर उत्सुक हैं आगे आ रहे हैं इसका एकमात्र कारण खेल विभाग द्वारा उपलब्घ कराई जा रही सहायता है लोग लाभ लेकर आगे आये हैं।
