कोरिया / चिरमिरी – महापौर के डोमरु रेड्डी मंगलवार को खुद कालेज के पीछे स्थित पानी टंकी के पास पहुंचकर क्षेत्र की सभी पानी टंकियों की साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया ।
उपरोक्त संदर्भ में महापौर के डोमरु रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल बरसात के बाद क्षेत्र की सभी पानी टंकियों की साफ सफाई चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा की जाती है । हर वर्ष यह कार्य अक्टूबर से दिसम्बर माह के बीच किया जाता है लेकिन इस साल चिरमिरी में डेंगू बुखार नामक बीमारी के पैर पसारने की खबरों के कारण इस कार्य की जल्दी शुरुआत की गई है ।
श्री रेड्डी ने आगे बताया कि चिरमिरी के बड़ा बाजार, छोटा बाजार, हल्दीबाड़ी, निगम कार्यालय के पीछे व केराडोल में कुल 08 नग सम्पवेल पानी टंकी है तथा केराडोल व जीएम काम्प्लेक्स में कुल 02 नग ओव्हरहेड पानी टंकी है । इसी प्रकार क्षेत्र के पूरे 40 वार्डो में सीसी, सिंटेक्स व स्टेण्ड टाइप पानी टंकी है जिससे चिरमिरी के लोगो को शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाती है । इस साफ सफाई अभियान के तहत इन सभी पानी की टंकियों की सफाई की जानी है जिसकी शुरुआत आज छोटा बाजार के इस पानी टंकी से की गई है ।
सफाई के दौरान महापौर सहित एमआइसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, उपअभियंता आर.पी. सोनकर, विजय बधावन, सत्तार, पाठक, आहिया, तारक नाथ घोष, साबीर एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।