00 अमर शहीद सर्व शंकर शाह मरावी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के 161 वां बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
अम्बिकापुर / सरगुजा में गोंड़ वंश के राजा अमर शहीद सर्व शंकर शाह मरावी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के 161 वां बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को गोंडवाना जय सेवा सम्मान अलंकरण समारोह आयोजित किया गया है, जिसका आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा सिंह टेकाम, इसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण सिंह टेकाम करेंगे।
इस अवसर पर गोंड़ वंश के राजा शंकर शाह मरावी एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के जीवनगाथा, अनुकरणीय कार्यों पर परिचर्चा, श्रृद्धांजलि सभा छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण संस्था रायपुर सरगुजा इकाई के द्वारा मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा सिंह केराम होंगी और अध्यक्षता आवाज सिंह टेकाम होंगे। 18 सितंबर 2018 को ग्राम परसा के पेनगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ऐसा मानना है कि – यह विडंबना है कि भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में आदिवासी क्षेत्रों के क्रांतिकारी वीरों और स्वतंत्रता योद्धा को भुला दिया गया है। सन 18 सो 57 के स्वाधीनता संग्राम में गोडवाना ग्राम मंडला के अमर बलिदानी वीर शहीद गोंडवाना राजा शंकर शाह मरावी वर्ष रघुनाथ शाह मरावी जी ने मूल निवासियों की अस्मिता की रक्षा के लिए संगठन एकता कुशलता महान आशीर्वाद प्रकृति शक्ति और आप प्रीतम स्वयं का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। 18 सितंबर 1957 राजा शंकर शाह मरावी का बलिदान भारतीय इतिहास का अमित पृष्ठ बन गया। आजादी के दीवानों वह पुरोधाओं में सबसे जोशीला व समर्पित अग्रणी गोर बा राजा शंकर शाह मरावी व कुमार रघुनाथ शाह मरावी की कार्यात्मक और धर्म प्राण का था, अब तक जीवित है। इन्हीं रास्तों की आज भारत देश आजाद है। बलिदान दिवस पर इन तस्वीरों के सम्मान में उनके जीवन गाथा के रास्ते पर चलकर मूलनिवासी भोले जनता अपने हकों के खातिर इन राष्ट्रीय शहीद को शत नमन पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु सरगुजा संभाग की अंबिकापुर ग्राम परसा के पेनगढ़ में 18 सितंबर 2018 को आयोजित होगा। आनंदपाल डीडवाना से वस श्री सम्मान समारोह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर समाज की एकता एवं जागरुकता का परिचय देंने की अपील भी की गई है।