Advertisement Carousel

चिरमिरी पोड़ी – चिरमिरी की सुंदरता में चार चांद लगाने की दिशा में महापौर का एक और पहल

कोरिया / चिरमिरी महापौर के डमरू रेड्डी के द्वारा एक और सराहनीय कार्य लगभग 40 लाख की लागत से चिरमिरी क्षेत्र के सुंदरता को बढ़ाने के लिए हल्दीबाड़ी 6 नंबर गोलाई में भी सौन्दर्यीयकरण कार्य कराया जा रहा है जिसका भूमिपूजन महापौर के. डोमरु रेड्डी के करकमलों से सम्पन्न हुआ उक्त कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

उक्त सौंदर्यीकरण कार्य के भूमिपूजन को देख आसपास के रहवासी तथा क्षेत्र के नागरिकों में खुशी का माहौल बना रहा महापौर के.डोमरु रेड्डी ने कहा भविष्य में शहर के विकास के लिए कई निर्माण कार्य जनहित के लिए भी कराए जाएंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सभापति कीर्ति वासो रावल एमआईसी मेंबर लोक निर्माण विभाग निलांचल रावल विजय चक्रवर्ती रजत दत्ता रज्जाक खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साबिर खान विनोद प्रजापति, कार्यपालन अभियंता डीके शर्मा एम एल साहू काफी संख्या में नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!