Advertisement Carousel

HNLU छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे की छात्र इकाई CSUJ कल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय बन्द करवाएगी

रायपुर / हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी HNLU में अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे छात्रों के बीच कल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के नेता अमित जोगी ने छात्रों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है कि HNLU के छात्रों की मांगो के संबंध में जारी आंदोलन के तहत HNLU छात्रों के समर्थन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे की छात्र इकाई “छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी CSUJ” कल दिनांक 1अक्टूबर को प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय बंद करवाएगी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे ने प्रदेश के सारे कॉलेजो में अध्यनरत छात्रों से अपील की है कि वे HNLU के छात्रों की मांगो के समर्थन में कल अपनी क्लासेस का बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके कॉलेज बन्द रखने में सहयोग करे।

जेसीसी-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि कल के विश्वविद्यालय बन्द के आंदोलन हेतु CSUJ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू को निर्देशित किया गया है कि वो HNLU के छात्रों के समर्थन में प्रदेश के सारे कॉलेजो को शांतिपूर्ण तरीके से बंद करने हेतु CSUJ संगठन के छात्र नेताओ को निर्देशित करे। जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने HNLU छात्रों के जायज मांगो हेतु किये जा रहे आंदोलन को समर्थन किये जाने हेतु सारे राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से भी अपील की है।

error: Content is protected !!