चिरमिरी पोड़ी / चिरमिरी नगर पालिक निगम के ह्रदय स्थल पोड़ी से कोरिया मुख्य मार्ग में अंधेरा अपनी बांहे पसारे रहती थी जंहा लोगों को रात के समय मे आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था क्योंकि वह क्षेत्र घनघोर जंगल से हो कर गुजरता है इस रास्ते मे जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है इस वजह से आम नागरिक डर से आना जाना कम किया करते थे मगर महापौर के. डोमरु रेड्डी ने जनता की समस्या को संज्ञान में रखते हुए पोड़ी से कोरिया रोड में लाईट लगाने की मन मे ठाना था जो कि आज पूरा हो गया।
जो कहा वो किया को साकार करते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने पोड़ी-कोरिया रोड में टीयूबलर लाईट का लोकार्पण (शुभारम्भ) किया लाईट के जलते ही एलईडी लाईट की रौशनी से पूरी रोड जगमगा उठी , पहले जिस सड़क पर घनघोर अंधेरा पैर पसारे रहती थी वंहा आज एलईडी लाईट की दूधिया रौशनी से पूरी सड़क चकाचौंध हो रही है।
महापौर के इस सराहनीय पूर्ण कार्य से पोड़ी और कोरिया की जनता महापौर जी को बारबार धन्यवाद दे रही है साथ ही यह भी कह रही है कि पिछले कई वर्षों से जो सड़क रौशनी की बाट जोह रही थी उस सड़क को महापौर के.डोमरु रेड्डी ने रौशनी से चकाचौंध कर दिया महापौर के इस कार्य से शहर की जनता में खुशी की झलक देखने को मिली।
लाईट के लोकार्पण कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, नीलांचल रावल, रज्जाक खान, पार्षद रामदेव मिंज, दिनेश बलराज, शेर मोहम्मद, नशिम अख्तर, पीर मोहम्मद, शुरेश चौधरी, रूखमणी एवं भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।
