Advertisement Carousel

MDH मसाले के स्वामी चुन्नी लाल का 99 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली / एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल का शनिवार को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका असली नाम धर्मपाल गुलाटी था।

एक खबर के मुताबिक एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में अक्सर दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नीलाल का शनिवार को अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। चुन्नी लाल एक सफल उद्योगपति थे तथा उन्होंने अपने जीवन में कडा संघर्ष किया था। धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 को मौहल्ला मियानापुर में हुआ था।

बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया और फिर उन्होंने मसाले का काम शुरू किया और आज एमडीएच मसाला देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में मसालों के लिए जाना जाता है।

error: Content is protected !!