Advertisement Carousel

ओपन गरबा का प्रेमबाग़ में होगा आयोजन, 3 दिन गरबा के धुनों में झूमेंगे कोरिया

कोरिया / बैकुंठपुर के प्रेमबाग़ में देवरहा बाबा सेवा समिति एवं सिटी केबल के संयुक्त तत्वाधान में 15, 16, 17 तीन दिनों के लिए ओपन गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इस आयोजन में हिस्सा लेने के के लिए कार्यक्रम स्थल में ही 50 रूपये का आई कार्ड प्रदान किया जायेगा। जो 3 दिनों तक मान्य होगा।

आयोजक समिति ने बताया की ये कार्यक्रम शहरवासियों के लिए देखने हेतु बिलकुल फ्री है और गरबा करने के लिए मात्र 50 रूपये का आई कार्ड प्रदान किया जायेगा जो कार्यक्रम स्थल में ही उपलब्ध होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन आर के हीरो, अग्रवाल टीवीएस, जीवनदीप मेडिकल, सेंटर शर्मा हास्पिटल, आईसेक्ट बैकुंठपुर, किड्स वर्ल्ड, a play school हर्रापारा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में रिकार्डिंग गरबा के धुनों में गरबा किया जायेगा। ओपन गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य है जिसमें पुरुषो के लिए कुर्ता और महिलाओं के लिए पारम्परिक परिधान साड़ी या सलवार सूट शामिल किया गया है।

error: Content is protected !!