कोंडागांव / पूर्व नेता प्रतिपक्ष व जनघोषणा पत्र के अध्यक्ष कांग्रेसी नेता कोण्डागांव पहुचे। वे हैलीपेड से सीधे शिल्प सिटी पहुचे और वहां शिल्पिकारों से सुझाव मांगे। शिल्पियों ने उन्हे अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये अपनी समस्याओं के निकारण को जन घोषणा पत्र में सामिल करने की मांग की। उसके श्री सिंहदेव नगर के विकास नगर स्थित दर्जी भवन पहुचे जहां नगरजन मौजूद थे। सभी से मांगे कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के लिये सुझाव।
व्यापारियों ने दिये सुझाव – दर्जी भवन की बैठक में नगर के व्यापारियों ने जीएसटी,आॅन लाईन कम्पनियों से हो रहे नुकसान से लेकर इंस्पेक्टर राज तक की समस्याये रखी और उनके सम्भावित समाधानों को कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में जोडने की मांग की। इसी क्रम में 50 सालों से भी अधिक समय से नजूल पर घर बना कर रहे लोगों ने भी पटटा जारी किये जाने की मांग को जनघोषणा पत्र में जोडने की मांग की। उचित मूल्य की दुकानो के सेल्समैन व विक्रेताओ ने उन्हे सरकारी कर्मचारी बनाने का सुझाव दिया। सभी सुझावों पर टीएस बाबा ने सहमति देते हुये रेल मार्ग सहित कई सुझावों को कांगे्रेस के जन घोषणा पत्र में जोडने की बात कही।
पत्रकार सुरक्षा कानून का सुझाव – इसी बीच टीएस सिंहदेव से पत्रकारों से भी सुझाव मांगे। जिस पर पत्रकारों ने एक लिखित हस्ताक्षरित पत्रकार सुरक्षा कानून को जन घोषणा पत्र में सामिल करने का आग्रह किया जिसे श्री ंिसहदेव ने स्वीकारते हुये कहा कि पत्रकारों के साथ ही अधिवक्तओं व डाॅक्टरों की सुरक्षा के उपाय भी किये जायेगे।
इस मौके पर राजेश तिवारी ,विधायक मोहन मरकाम, टीएस ठाकुर, जिलाध्यक्ष रवि घोष, शंातिलाल सुराना, , रंजीत गोटा, हाजी युसुफ भाई, सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता व सभी समाजों के प्रमुख मौजूद रहे।

