Advertisement Carousel

अजीत जोगी, लखनलाल, श्याम बिहारी, विनय सहित सतीष को नोटिस जारी

00 रिटर्निंग अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा
कोरिया / जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और अभ्यर्थियों के खर्च पर निगरानी का कार्य निरन्तर जारी है। इसी क्रम गत में गत दिवस एक अखबार में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण सम्बन्धी समाचार प्रकाशित किया गया था। इसे आदर्श आचार संहिता उल्लघन का मामला चिन्हित करते हुए एमसीएमसी टीम ने जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कर कारवाही के लिए निर्देशित किया। अनुविभागीय दण्डाधिकारी चिरमिरी की रिपोर्ट पर रिटर्निंग अधिकारी ने जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अजीत जोगी और उनकी पार्टी के विधानसभा मनेन्द्रगढ़ प्रत्याशी लखनलाल श्रीवास्तव को इस सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानकर कार्रवाई क्यों न की जाए इस पर 48 घण्टे में उसका जवाब भी तलब किया है।

इसी तरह 4 अन्य मामलों में निर्वाचन व्यय की दृष्टि से एमसीएमसी टीम के अनुशंसा पर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की रिर्टनिग अधिकारी तूलिका प्रजापति ने भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल और कॉंग्रेस के प्रत्याशी विनय जायसवाल और आप पार्टी प्रत्याशी सतीश सिंह को नोटिस जारी कर फेसबुक पर प्रसारित सामग्री में होने वाले व्यय का हिसाब देने को कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी स्तर पर कड़ी निगरानी निरन्तर जारी है।

error: Content is protected !!