Advertisement Carousel

एक देशी कट्टा, 2 नग गोली के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

कोरिया / जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चप्पे-चप्पे में निगाह रखी जा रही है। इसी बीच सिटी पुलिस कोतवाल रविंद्र अनन्त को मुखबिर से सूचना मिली की दीपावली की दोपहर लगभग 3 बजे बुधवार को ओड़गी नाका में एक युवक बाईक पर सवार हो कर हाथ में देशी कट्टा लेकर लहराते हुए लोगो को डरा रहा है। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रविन्द्र अपने दलबल के साथ ओड़गी नाका पहुंच गए। पुलिस को देखते ही देशी कट्टा लहराने वाला युवक बाइक ले कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने फौरन पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम धीरज जायसवाल है। उसके पास से पुलिस को अवैध एक देशी कट्टा, 2नग गोली बरामद हुई। पुलिस ने धीरज जायसवाल की बाइक भी जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त, प्रधान आरक्षक तालिब शेख, आरक्षक सजल जायसवाल, सन्दीप साय, अनुपमा शांडिल्य का सराहनीय योगदान रहा है।

error: Content is protected !!