कोरिया / शहर में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट से कोरिया पुलिस का नाम अब बदनाम होने लगा है।
सूत्र बताते है कि पहले तो जिला मुख्यालय में 4 चोरियां हो चुकी थी जिसमें पुलिस के हाथों कोई सफलता हाथ भी लगी थी कि वही आज फिर एक लूटपाट कर लगभग 6 लाख की नगदी सहित सोना – चांदी की लूट ने पुलिस को चुनोती दी है।
ताजा मामला पर बात की जाए तो बता दे कि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में गल्ला व्यापारी के घर लगभग ₹6 लाख नगद व जेवरात की लूटपाट
हुई है। यह घटना बैकुंठपुर पैलेस के पीछे ज्ञान कुंज स्कूल के निकट जगदीश शिवहरे के घर हुई। जो कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के भाई भी है।
फिलहाल मौके पर कोरिया एस पी विवेक शुक्ला, क्राईम ब्रांच टीम सहित सिटी कोतवाली पुलिस पहुँच चुकी है और मामले में जांच प्रारम्भ कर दी है।
खैर लगातार इस तरह के घटनाओं पर पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है अब इस बार देखना है कि क्या जिले की पुलिस धूमिल होते अपने नाम को बचाने इन वारदातों के पीछे कोई सुराग ढूंढ पाती है नही।


