मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अशोक कुमार सिंह,  लखनऊ (मोबाइल नंबर 95320-60766) तथा अनुग्रह प्रकाश, रांची (मोबाइल नंबर 94311-12091) को कोरबा और सरगुजा जिले की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। पंचकुला हरियाणा के अशोक कुमार परवान (मोबाइल नंबर 94180-91099) बीजापुर और नारायणपुर जिले में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। श्री मेहमुद इलाही ( मोबाइल नंबर 94122-96122) कांकेर एवं कोण्डागांव जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। श्री इलाही सहजनपुर उत्तरप्रदेश से आ रहे हैं। लखनऊ उत्तरप्रदेश के अरविंद कुमार भाटिया बालोद और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री भाटिया का मोबाइल नंबर 94153-23836 है। श्री धर्मराज लखनऊ, (मोबाइल नंबर 94538-47886) राजनांदगांव और कवर्धा जिले में निर्माणाधीन सड़कों की जांच करने आ रहे हैं।