पटना से विकास रंजन सिंह की रिपोर्ट / सुरक्षाबल के जवानों ने पटना एयरपोर्ट पर एक युवक को कारतूस की खेप के साथ गिरफ्तार किया। घटना रविवार रात की है। रविवार की रात को पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एक युवक के पास से 10 जिंदा कारतूस बरामद किया। आपको बता दे कारतूस मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ करने के बाद थाने को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम राजीव रंजन है जो कि पटना से सटे ही मसौढ़ी का रहने वाला है। राजीव से पूछताछ में पता चला कि वो स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुंबई जाने वाला था। सुरक्षाबल के अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि वो अपने साथ 10 गोलियां क्यों ले जा रहा था। राजीव को हिरासत में लेने के बाद आनन-फानन में एयरपोर्ट थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई, उसके बाद पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।