00 अवैध कोयला संग्रहण की शिकायत पर हुई कार्यवाही
कोरिया / एसडीएम चिरिमिरी व सीएसपी की दबिस से ईंट भट्ठों में हड़कंप मच गया है। आज सैकड़ो कोयले की बोरियां सहित खुले में पड़े कई टन कोयला बरामद किए गए है। आपको बता दे कि चिरमिरी सहित मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से कोयला दलालो के तारजुड़ने की आशंका है। जिस पर चिरमिरी पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
गौरतलब हो कि कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा व एस पी कोरिया विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व खड़गवां तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न ईट भट्टों में ताबड़तोड़ दबिस की कार्यवाही की गई।
आये दिन चिरमिरी कोलांचल क्षेत्र में ईट भट्टों में बड़ी मात्रा में अवैध कोयला का भंडारण की सूचना मिलती रही है। साथ ही शहर के अंदर अवैध रूप से कोयला चोरी किया जाकर अन्यत्र भेजने का गोरख धन्धा तेजी से पनप रहा था।
इस दिशा में बीते दिवस औचक रूप से एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत व सीएपी करण उके द्वारा डोमनहील, बड़ाबाजार और गोदरीपारा क्षेत्र में दबिस देकर कोयले के जखीरे को कब्जा में लिया गया है।
बरामद कोयले के भंडार को तत्काल उपक्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल को सूचना दिया जाकर निर्देशित किया जाकर बरामद कोयले को अपने संरक्षण में जमा करने को कहा गया।
इस बड़ी कार्यवाही में पोड़ी थाना कोरिया चौकी स्टाफ सहित सऊनि लवांग सिंह, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, विनोद यादव, राजेश रागड़ा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।