Advertisement Carousel

प्रबल प्रताप के नेतृत्व में सभी किसानों की कर्ज माफी को लेकर CM भूपेश के नाम युवाओं ने सौपा ज्ञापन

कोरिया / कांग्रेस द्वारा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी का वादा दस दिन में पूरा नहीं किये जाने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में जिले भर से आये युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम अपर कलेक्टर ए आर कुरुवंशी को सौंपा ।

ज्ञापन में सहकारी बैंकों के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी किसानों का कर्जा माफ किये जाने की मांग की गई। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कर्जा माफी को लेकर अब तक बैंकों में कोई आदेश नही आया है जबकि दस दिन के अंदर इसकी बात कांग्रेस ने की थी।

ज्ञापन देने के पहले युवा मोर्चा की एक बैठक भाजपा कार्यालय में हुई जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और अभी से कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही गई। युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जनता ने पन्द्रह साल भाजपा को अवसर दिया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी अवसर देगी।

error: Content is protected !!