बलरामपुर / जिले के तातापानी में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव में विधायक बृहस्पति सिंह ने मंच से जिला प्रसासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सीएम भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में विधायक बृहस्पति सिंह ने मंच से जिला प्रसासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक को भड़कता देख सीएम भी खडे़ हो गए और हैरान रह गए.
विधायक समर्थकों को मंच पर जगह नहीं मिलने पर बृहस्पति ने कहा कि किसने लिस्ट बनाई है. लिस्ट से कई नेताओं के नाम काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल तक कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच से मोहताज रहे और आज सरकार बनने के बाद भी उन्हें मंच नहीं दिया जा रहा है. विधायक ने तत्काल सभी को मंच पर आने का न्योता दिया. विधायक की बात सुनकर सभी कार्यकर्ता मंच पर जाने के लिए दौड़ने लगे. इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया. अंत में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी कुर्सी से उठकर वहां पहुंचे और भीड़ को किसी तरह से नियंत्रित किया.
बात यही पर खत्म नहीं हुई. उन्होंने भड़कते हुए कहा की एक, दो लोग का आदत बिगड़ा हुआ है 15 साल से, इसको सुधारना पड़ेगा. इनको तातापानी के इसी गर्म कुंड में नहलाकर उनका पाप को उतारना पड़ेगा. लोगों से कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, मैं आ गया हूं. उतरेगा इनका पाप. फिर वे 14 जनवरी से पवित्र होकर कार्य करेंगे.

