Advertisement Carousel

18 से 20 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने कोरिया के 55 सदस्यीय दल रवाना

कोरिया / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने कोरिया जिले का 55 सदस्यीय दल कलेक्टर कोरिया नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर रायगढ़ आज 16 जनवरी को रवाना हुए।

आपको बता दे कि युवा उत्सव में लोकगीत में कु उर्मिला के नेतृत्व में 10 सदस्य, लोक नृत्य में होलेश्वर के नेतृत्व में 20 सदस्य, हारमोनियम में लक्ष्मी बघेल, भरत नाट्यम में नीलेश, कत्थक में मीना टोप्पो, तबला वादन में मृत्युजंय, बांसुरी वादन में टोपेश्वर एवं एकांकी नाटक में पवन कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल, दल प्रभारी, बिजेन्द्र मानिक पूरी शिक्षक, निर्दोष लकड़ा पी टी आई, पूरन कश्यप पी टी आई, सूरज कुमार पी टी आई, श्रीमती सीमा गुप्ता शिक्षिका दल प्रभारी के साथ रायगढ़ रवाना हुई है।

इस दौरान एस डी एम बैकुण्ठपुर पी व्ही खेस ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव रायगढ़ जिले में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक सम्पन्न होगा।

error: Content is protected !!