रायपुर / राजधानी पुलिस ने शहर के एक दर्जन थाना इलाके में करीब 30 हुक्का बार में एक साथ दबिश दी। जिसमें 6 हुक्का बार पर नाबालिगों बच्चों को हुक्का पिलाने और 2 हुक्का बार पर बिना अनुमति शराब पिलाने के आरोप में आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। देर रात तक चले छापे की कार्रवाई के दौरान छह हुक्का बार में 15 नाबालिग व छात्र हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। पुलिस ने हुक्का बार के मालिक, मैनेजर तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
ज्ञात हो कि पुलिस को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे है। इसके बाद एसपी रायपुर ने शहर के करीब 7 टीआई समेत करीब 100 पुलिस जवानो की टीम बनाई औऱ एक साथ कई हुक्का बार पर दबिश दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई हुक्का बार में नाबालिग हुक्का पीते हुए मिले जिनमें द स्काई, लेक व्यु नुक्कड़ कुक्कड़,स्काई लांचर लिविंग रूम और मोका हुक्का बार में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का और उसका फ्लेवर जप्त किया और संचालक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़े गए नाबालिग व छात्रों के पालकों को बुलवाया गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया। पुलिस की टीम को मौके पर नाबालिग, छात्र हुक्का पीते हुए मिले। वहीं ग्राहकों को शराब व बीयर भी परोसा जा रहा था। पुलिस ने दस नग हुक्का सेट, पाइप, अलग-अलग फ्लेवर के ढेरों तबांखू के पैकेट, 20 बोतल बीयर सहित अन्य सामाग्री जब्त की गई। मामले में हुक्का बार के मालिक, मैनेजर, कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक स्काई और लिविंग रूम हुक्का बार में अवैध रूप से बालक-बालिकाओं को हुक्का पिलाते पाए जाने पर हुक्का, फ्लेवर को जब्त कर संचालक अमन साहू, शिव मनी, आशीष थवानी, मनोज साहू के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यहां हुई छापामार कार्रवाई –
राजधानी रायपुर में संचालित द स्काई,
लेक व्यू,
नुक्कड़-कुक्कड़,
स्काई लांचर,
लिविंग रूम,
अपनेक्सट,
मोका हुक्का,
प्रोगेसिंव पाइंट,
