कोरिया / भारत के गणतंत्र दिवस की 69वीं सालगिरह कोरिया जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनायी गयी। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया। उन्होंने मंच से शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारें आकाश में छोड़े। श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने प्रदेष सहित कोरिया जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल और जिला नगर सेना की सषस्त्र टुकडियांे द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी । कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर विक्रम बघेल व परेड टू आईसी महेष्वर साय पैकरा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल और नगर सेना की शस्त्र टुकडियों सहित विभिन्न विद्यालयों के एन.सी.सी, स्काउट और गाईड के कुल 15 प्लाटूनों ने देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया और राष्ट्रीय तिरंगे व मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह के साथ सलामी दी। कार्यक्रम के अगले चरण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेश देते नगर के विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक लय में एरोबिक्स के माध्यम से सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।
समारोह के तीसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोय देशभक्ति और लोकगीत के रंग में रगें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गयी। गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागों की झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए संबंधित संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। मार्च पास्ट में सषस्त्र दल (परेड सीनियर) की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रथम स्थान ,,छत्तीसगढ सषस्त्र बल और द्वितीय स्थान ,,जिला पुलिस बल,, को प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट शालेय दल (परेड जूनियर) की उत्कृष्ट प्रस्तुति में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर गाईडस को प्रथम स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर (गाईडस) को द्वितीय स्थान और षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर एनसीसी (जुनियर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, बैकुण्ठपुर, द्वितीय पुरस्कार इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम स्कूल जुनापारा बैकुण्ठपुर और तृतीय पुरस्कार आदर्ष सरस्वती शिशु मंदिर कचहरीपारा, बैकुण्ठपुर को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सिंहदेव ने जिले में निवासरत शहीद अधिकारी/कर्मचारी के आश्रितों को भी श्रीफल और षाल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकी में पशु चिकित्सा विभाग को प्रथम, कृशि विभाग को द्वितीय और जिला पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती सिंहदेव ने जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी उत्कर्ष कार्य करने, समन्वय स्थापित करने आदि कार्यो के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियो-कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनका हौसला बढाया गया। इसी तरह महिलाओं से संबंधित अपराध एवं परिवारिक मामलों के काउन्सलरों और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी, मितानिन, स्टॉप नर्स को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ, वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं तथा नगरवासी मौजूद थे।