कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भूपेश सरकार के किसान आभार सम्मेलन में किसानों को ॠण मुक्ति पत्र सौंपे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की जनता, युवा और किसानों का दिल से धन्यवाद करता हूं. ये सरकार आपने बनाई, हम पर भरोसा किया। कांग्रेस को आपने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी दिल से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि हमारे सभी नेताओं ने मिलकर एक साथ चुनाव लड़ा और जीत हुई.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘केंद्र सरकार के पास उद्योगपतियों को देने के लिए लाखों करोड़ों रुपए हैं, लेकिन किसानों के लिए रुपए नहीं हैं’.
उन्होंने कहा कि, ‘भूपेश सरकार ने एक दिन में किसानों के पक्ष में फैसला ले लिया, जो बीजेपी पिछले 15 साल में नहीं ले पाई’. उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी दो भारत बना रही है. मोदी ने अंबानी को रोजगार देने के लिए देश के युवाओं से रोजगार छीन लिया है. इसके साथ ही राफेल के मुद्दे पर भी राहुल मोदी सरकार पर जमकर बरसे.
राहुल से पहले सभा को संबोधित करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि, ‘मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मोदी पर नहीं राहुल गांधी पर भरोसा जताया. 15 साल से भ्रष्टाचार का सामना कर रही जनता भी आज राहुल गांधी का आभार व्यक्त कर रही है’. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीतने का भी दावा किया.
कांग्रेस की सरकार में यदि जमीन अधिग्रहण होगी तो उसका उचित मुआवजा मिलेगा. जमीन पर पांच साल तक काम नहीं होने पर किसानों को वापस किया जाएगा. छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा. सिर्फ धान ही नहीं, यहां की सब्जियां, फल पूरी दुनिया की डानिंग रूम में जाएगा.
पुनिया के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए तो चोर कहां टिकेंगे. राहुल गांधी का मतलब किसानों की कर्जमाफी, राहुल गांधी का मतलब अत्याचार पीड़ितों के आंसू पोंछने वाला, राहुल गांधी होने का मतलब ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने वाला. इसके साथ ही बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘केंद्र सरकार हमारा चावल नहीं खरीद रही है’.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आभार सम्मेलन में शामिल होने सोमवार दोपहर को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने की. इस दौरान कांग्रेस के और भी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. एयरपोर्ट पर ही लंच करने के बाद राहुल गांधी हैलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना हो गए. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत के बाद राहुल का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है.