सुकमा / खबर है कि छतीसगढ़ सीमा से सटे तेलांगना राज्य में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुये तेलंगना राज्य परिवहन की बस में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने उक्त घटना चिंतुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है।
दरअसल नक्सली 25 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान बस्तर उड़ीसा आंध्र प्रदेश सहित तेलंगाना राज्य में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। 26 जनवरी के बाद से ही बस्तर के कई इलाकों में बंद को सफल बनाने बैनर इत्यादि नक्सलियों ने चस्पा कर एक दहशत का मौहाल बनाने की कोशिश की है। इतना ही नहीं माल गाड़ी में बैनर बांधना उड़ीसा में बस को आग के हवाले सहित ट्रकों को जलाने की कोशिश लगातार की गई। आज ही दंतेवाड़ा जिले के सातधार और नारायणपुर को जोड़ने वाले सड़क पर पत्थर डालकर मार्ग अवरुद्ध करने का कोशिश किया गया। देर शाम तेलांगना राज्य में एनएच 30 पर नक्सलियो ने राज्य परिवहन की बस और एक ट्राला गाड़ी को रोक कर यात्रियों और चालक परिचालक को नीचे उतार आग लगा दी।
नक्सलियों ने सुकमा जिले के अंतिम छोर पर बसे कोंटा से 15 किमी दूर सरवेला गांव के पास घटना को अंजाम दिया है।
