बता दें सत्र बीत जाने की वजह से याचिका को खारिज किया गया है. मामले में अभी भी अमित जोगी को पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं मिली है.
जोगी ने ट्वीट कर साधा निशाना – अमित जोगी ने मामला खारिज होने के बाद ट्विट कर बीजेपी नेता समीरा पैकरा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने लिखा कि ‘सच की फिर से जीत हुई. भूपेश बघेल की मिलीभगत से जो चुनाव याचिका लगाई थी, उसे पांच साल सुनवाई के बाद आज माननीय उच्च न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया. मरवाही की जनता के ऐतिहासिक जनादेश को स्वीकार करने वाले माननीय न्यायालय के आदेश का मैं सम्मान करता हूँ.
बता दें, 2013 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ याचिका दायर करते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र पेश करने समेत कई आरोप लगाए थे. जिसपर हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है.
