दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किये गए अनेक उपहारों को एक अनोखी ई-नीलामी के जरिये नीलाम किया जा रहा है। इस नीलामी का आज अंतिम दिन है।
पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किये गए अनेक उपहारों को एक अनोखी ई-नीलामी के जरिये नीलाम किया जा रहा है। इस नीलामी का आज अंतिम दिन है। ई-नीलामी से प्राप्त राशि को नमामि गंगे मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के बाद से अब तक उन्हें भेंट किये गए सभी उपहार ई-नीलामी के लिए रखे गए हैं और इससे प्राप्त आय को एक अच्छे काम के लिए दिया जा रहा है।
