Advertisement Carousel

योग आयुर्वेद व अध्यात्म के माध्यम से समूचा विश्व आरोग्य पा रहा है – संजय गिरि

कोरिया चिरमिरी / हमें अपनी ऋषि परम्पराओं पर गर्व होना चाहिए। ऋषि- मुनि ही थे जिन्होंने हमे अनमोल वेदों के ज्ञान से परिचित कराया। जिसके फलस्वरूप आज योग आयुर्वेद व अध्यात्म के माध्यम से समूचा विश्व आरोग्य पा रहा है। हम सब भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर अपना जीवन धन्य करें।

उक्त बातें कर्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी संजय गिरि नें
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार चिरमिरी के तत्वाधान में खड़गवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदरेवां में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के एक विशेष शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के दौरान कही।

इस दौरान मुख्यातिथि संजय गिरि का एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र खूंटे ने बैच लगाकर एक पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य व संरक्षक एच एल पाठक, मिडिल स्कूल कदरेवां की प्रधान पाठिका सुश्री अनल मिंज ने भी संबोधित कर सेवा के पथ पर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र खूंटी ने किया।

इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ाबाजार चिरमिरी के प्राचार्य एच एल पाठक, व्याख्याता एस एस नेताम, प्रधान पाठिका सुश्री अनल मिंज, शिक्षक देव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र खूंटी, वरिष्ठ स्वयं सेवक रवि प्रसाद, प्रकाश प्रधान, शिविर सहायक राणा प्रताप सिंह, ओमप्रकाश रात्रे, केशव प्रसाद राजवाड़े व अन्य एनएसएस के छात्र सहित प्राइमरी- मिडिल स्कूल कदरेवां के सैकड़ों छात्र- छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!