दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री-किसान योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने गोरखपुर में भारतीय उर्वरक निगम के मैदान में चुने हुए किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त इलेक्ट्रानिक रुप से अंतरित करने के लिए बटन दबाया जिसके जरिए प्रधानमंत्री-किसान योजना की शउरूआत हुई।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के जीवन में वित्तीय समावेशन के जरिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी। इस ऐतिहासिक योजना से देश के लघु औऱ सीमान्त किसानों को आने वाले दिनों में काफी फायदा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इस योजना की शुरूआत की है। यह योजना आजाद भारत के इतिहास में किसानों की आर्थिक तरक्की का भारत सरकार की तरफ से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा तौहफा है जिसके लाभार्थी देश के 12 करोड से भी अधिक छोटे औऱ मझोले किसान होंगे ।
प्रधानंमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 20 फरवरी तक 2 करोड़ से ज्यादा किसानों का पंजीकरण हो चुका है। योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलेगें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल योजना का राजनीतिकरण कर किसानों को इस लाभ से उन्हे वंचित करने की कोशिश कर रहे है। जिन राज्यों में प्रदेश सरकारें इस योजना से किसानों को जोड़ रही है वहां के किसान केन्द्र सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता को कई विकास परियोजनाओं का सुनहरा तोहफा भी दिया है।
