Advertisement Carousel

खनन कंपनी में भीषण दुर्घटना में 21 लोगों की मौत

उत्तरी चीन की एक खनन कंपनी में एक भीषण वाहन दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना शनिवार को आठ बजकर 20 मिनट के आस-पास इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में यिनमन माइनिंग कंपनी में हुआ।

क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि वाहन 50 कर्मियों को लेकर खनन के लिए जा रहा था और ब्रेक फेल होने की वजह से सुरंग के किनारे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

error: Content is protected !!