कोरिया / आज पूरे भारतवर्ष की तर्ज में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक में एयर स्ट्राइक पर जश्न मनाया गया।
इस दौरान खुशी के इजहार करने भाजपा कार्यालय से बाजे गाजे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई, जिसका समापन घड़ी चौक में कर पटाखे फोड़े गए व मिठाइयां वितरण की गई। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जयकारे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
बता दे कि पिछले 14 फरवरी को पुलवामा में 40 सीआरपीएफ के जवान आतंकवादी हमले में शहीद हुये थे। जिसके बदले में भारत आज सुबह ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दिया गया है।
गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हवाई कार्रवाई कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह किए जाने के दौरान इस पूरे ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग की गई। इस ऑपरेशन के दौरान लड़ाकू विमान जगुआर ने इस पूरे ऑपरेशन को रिकॉर्ड किया। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने लेजर गाइडेड बमों के जरिये हवाई कार्रवाई की, जिसमें 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए हैं।
उपस्थित जनसमूहों ने बताया कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है अगर अब भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आता है तो पाकिस्तान को नक़्शे से ही हटा दिया जाएगा।के अंदर घुस के मारेगी। देश के साथ किसी प्रकार आतंकवादी गतिविधि की ज्यादती बर्दास्त नही की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, कृष्ण विहारी जायसवाल, पंकज गुप्ता, प्रभाकर सिंह, प्रखर गुप्ता, अलेश नामदेव, आशीष यादव, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती अर्चना गुप्ता, कुशुम जायसवाल, श्रीमती मंजू जीवलानी, गुलाब गुप्ता, सतीश गुप्ता, घनश्याम साहू, आयुष नामदेव, हरविंदर सरदार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।


