Advertisement Carousel

शराब दुकानों में करोड़ो के आयकर चोरी के 34 पन्नो के दस्तावेज मुख्य आयकर आयुक्त को सौप कर कार्यवाही की मांग

रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बीजेपी शासनकाल में प्रदेश में संविदा में 10 वर्षो तक आबकारी विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थ रहे अधिकारी समुन्द्र सिंह ओर बीजेपी शासन के मंत्री के संरक्षण में आबकारी विभाग में किये गए 5000 करोड़ के घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री, ईओडब्ल्यू, आबकारी मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से करने के बाद आज बीजेपी शासनकाल में लॉटरी सिस्टम से शराब ठेकेदारों द्वारा अपने कर्मचारियों के नाम से संचालित शराब दुकानों में करोड़ो के आयकर चोरी के 34 पन्नो के दस्तावेज मुख्य आयकर आयुक्त को सौप कर उनसे इस विषय मे कठोर कार्यवाही कार्यवाही की मांग की हैै।
नितिन भंसाली ने बताया कि बीजेपी शासनकाल में वर्ष 2012 से 2016 के बीच शासन ने शराब दुकानों का आबंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया था जिसमे प्रदेश के शराब ठेकेदारों ने अपने रिश्तेदारों, कर्मचारियों, मजदूर, किसान आदि के आयकर विभाग द्वारा जारी पेन कार्ड के माध्यम से निविदा में भाग लेकर उनके नाम से दुकान संचालित की थी जिसमे इन लोगो के नाम से इन दुकानों में शराब ठेकेदारों ने कई हजार करोड़ो रुपयों की शराब का व्यापार किया लेकिन एक रुपये का भी आयकर इन्होंने नही चुकाते हुए जिन लोगो के नाम शराब दुकान संचालित हुए उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए कई सौ करोड़ रुपयों की कर चोरी की है जिसकी शिकायत उन्होंने आज दस्तावेजो सहित मुख्य आयकर आयुक्त से करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।

error: Content is protected !!