कोरिया खड़गवां / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चार चिन्हारी महत्वकांक्षी योजना पूरे प्रदेश में नरवा, घुरवा, गरुवा और बाड़ी प्रगति पर है। इसी के तहत खड़गवां विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदर के जनपद पंचायत में शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने गौठान व चाराघाट सीमित जमीन का इस योजना अंतर्गत 19.62 लाख भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. विनय ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार 15 साल तक किसान, ग़रीब मजदूरों की अपेक्षा की है। पर अब हमारी सरकार ने किसानों व ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने इस योजना को लागू किया है। साथ ही जल्द ही सरकार की सतत मनिटरिंग में इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार की सारी योजनाएं मुख्य रुप से किसान व गरीब परिवार के लिए हो यह पहली प्राथमिकता रहेगी। हमारी प्रदेश की सरकार में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज़ा माफ़ बिजली बिल आधा जैसे अन्य योजनाओ को पूरा की है। विधायक द्वारा ग्राम पंचायत बरदर में पहुंचने पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा उन्हें जल्द निराकरण करने का आश्र्वासन दिया।
इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत बरदर धर्मपाल सिंह, सचिव मेघनाथ सिंह, रोजग़ार सहायक लोकेश्वर साहू, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, सूर्य प्रकाश, ब्लाक अध्यक्ष मनोज़ साहू, ओंकार नाथ पांडेय, दीपक साहू की सहभागिता रही।

