नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बनने वाली बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का भूमिका निभा रहे हैं। मैरी कॉम जैसी फिल्म बनाने वाले ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है।
आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव के मतदान सात चरणों में होंगे, जो 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं यानि पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन बाद ये फिल्म रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी दिनों में गुजरात से शुरू की गई थी और अब इस फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग इन दिनों मुंबई में ही चल रही है। इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के जीवन का पूरा सफर दिखाया जाएगा, कि कैसे वह मुख्यमंत्री से पीएम मोदी बने।
बता दें कि, राहुल गांधी पर भी एक फिल्म बनी है फिल्म में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया और प्रियंका के भी किरदार होंगे। फिल्म में राहुल गांधी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक करियर का पूरा घटनाक्रम दिखाया जाएगा।
