Advertisement Carousel

अवैध कबाड़ के साथ देशी कट्टा – जिंदा कारतूस व एक आरोपी पुलिस हिरासत में..चिरमिरी पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता

00 फ़रार एक अन्य आरोपी की जा रही पतासाजी..

कोरिया चिरमिरी / थाना प्रभारी चिरमिरी विमलेश दुबे के नेतृत्व में कबाड़ गोदाम स्थित एक मकान में छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से कबाड़ के साथ देशी कट्टा जिंदा कारतूस व एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफ़लता हासिल की है।

उपरोक्त मामले पर प्रेसवार्ता करते थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि हल्दीबाड़ी के सड़क दफाई कबाड़ गोदाम स्थित दीप नारायण तिवारी उर्फ़ चचुआ के मकान से एक देशी कट्टा, दो नग जिंदा कारतूस व 5 सौ किलों जला ताँबा बरामद किया गया। छापेमार कार्यवाही में घटना स्थल से आरोपी बद्री प्रसाद जायसवाल को भी हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि सड़क दफाई में संचालित कबाड़ गोदाम में अवैध रुप से देशी कट्टा रखा गया। जहाँ रेड मारते हुए अलमारी से एक देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस व बाउंड्री के पास बोरियों में भरी जले ताँबे की तार और प्लेट जिसकी वजन करीब 5 सौ किलों है। जिसकी क़ीमत 2 लाख रुपये है।

मौके पर आरोपी बद्री प्रसाद जायसवाल को गिरफ़्तार कर धारा 25 आमस एक्ट 41 (1-4) जा. फ़ाऔ. /379, 411 ता. हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एक अन्य फ़रार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश साहू, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षण सुनील तिर्की, भूपेंद्र यादव, जय ठाकुर, राम चन्द्र प्रताप सिंह, पीताम्बर सुरेश तिग्गा की सहभागिता रही।

error: Content is protected !!