Advertisement Carousel

सिर्फ चरणदास महंत की पत्नी होने के कारण जनता उन्हें अपना सांसद नही चुनेगी – शैलेश शिवहरे

00 कांग्रेसी खुद बतलायें क्या है ज्योत्सना महंत की उपलब्धि…

कोरिया / लोकसभा चुनाव के करीब आते ही अब जुबानी जंग भी तेज हो गई है।

कोरबा लोकसभा में प्रमुख दल भाजपा ने जहां खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनन्द दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं इसी सीट से जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी के भी चुनाव लड़ने की संभावना है इसकी पुष्टि खुद श्री जोगी ने कोरबा प्रवास के बाद कि है। यह तय है कि यदि अजीत जोगी मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला काफी दिलचस्प तो होगा ही और अभी तक अपनी जीत सुनिश्चित मान चुके कांग्रेसी खेमे को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

प्रमुख पार्टियों के द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने पर लोगो की तरह – तरह प्रतिक्रिया भी सुनने को मिल रही है। भाजपा की ओर से ज्योतिनन्द दुबे का नाम फाइनल होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया में उनके नाम को लेकर जमकर मजाक उड़ाया तो वही आज ज्योत्सना महंत का नाम फाइनल होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे महिला हैं निश्चित भी हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन राजनैतिक दृष्टि से उनकी क्या उपलब्धि है यह कांग्रेसी ही जवाव दें तो बेहतर होगा। श्री शिवहरे ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई दूसरा प्रत्याशी नही था इस वजह से महंत जी की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आज सत्ता के नशे में ओवर कांफिडेंस में है,उन्हें लग रहा है कि वे इस सीट पर जीत हासिल करेंगे। यही ओवर कांफिडेंस पिछले लोकसभा चुनाव में भी था लेकिन भाजपा ने जीत दर्ज की। श्री शिवहरे ने कहा कि कांग्रेसी आज सांसद बंशीलाल महतो का उपलब्धि पूछते हैं वे यह तो बताएं कि चरणदास महंत यहां के सांसद होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी थे लेकिन बतौर एक केंद्रीय मंत्री उनकी क्या विशेष उपलब्धि थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में कोरिया जिले को क्या सौगात दिलाई। महंत जी ने सिर्फ कांग्रेसियो को अपने सांसद मद से निर्माण कार्य की स्वीकृति और निजी जमीन पर नलकूप खनन कराकर व्यक्तिगत लाभ दिया था। अगर वे कुछ काम किये होते तो कोरिया की जनता उन्हें 10000 वोटो से नही हराती।

शैलेश शिवहरे ने आगे कहा कि भाजपा में प्रत्याशी कोई भी हो संगठन चुनाव लड़ता है श्री दुबे राजनीति मे पुराने खिलाड़ी हैं वे कोरबा जिले के कोल माइंस क्षेत्रों में श्रमिक हितो को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं जिनका लाभ उन्हें अवश्य मिलेगा। भाजपा ने किसे टिकट दिया इसकी चिंता कांग्रेसी न करें आने वाला वक़्त बतलायेगा की भाजपा का प्रत्याशी कैसा है। श्री शिवहरे ने सवाल किया है कांग्रेसी स्वयं प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत की उपलब्धि बतला दें, सिर्फ चरणदास महंत की पत्नी होने के कारण जनता उन्हें अपना सांसद चुनेगी यह इस चुनाव में नही होने वाला है। श्री शिवहरे ने कहा कि महंत जी ने कोरिया जिले में यह बयान दिया था कि वो या उनके परिवार से कोई भी सदस्य लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे, फिर या क्या है?

एक बार फिर देश भर के लोग मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। देशवासी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश की सेवा कर सकते हैं। बड़े ही आशा और विश्वास के साथ लोग इस बार फिर श्री मोदी जी के नाम पर वोट करेंगे और एक बार फिर हम कोरबा लोकसभा जीतकर देश की बागडोर मोदी जी को सौपेंगे।

error: Content is protected !!