नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी में आत्ममंथन का दौर भी जारी है। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है।
सभी मीडिया चैनल्स और संपादकों से अनुरोध है। कि वो अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाएं। बीजेपी ने कांग्रेस के इस निर्णय पर तंज कसा है… साथ ही इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान भी बताया है।
