Advertisement Carousel

कांग्रेस में हाहाकार, प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट शो में शामिल नहीं होने के निर्देश

नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी में आत्ममंथन का दौर भी जारी है। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में अभी कांग्रेस की हार हुई है। ऐसे में टीवी डिबेट में हिस्सा लेकर मोदी सरकार की खिलाफत करना जनता को पसंद नहीं आएगा। कांग्रेस के इस नए फरमान को जारी करते हुए कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है।

सभी मीडिया चैनल्स और संपादकों से अनुरोध है। कि वो अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाएं। बीजेपी ने कांग्रेस के इस निर्णय पर तंज कसा है… साथ ही इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान भी बताया है।

error: Content is protected !!