Advertisement Carousel

ढाई साल की बच्ची पर हुई बर्बरता पर नम हुई सरगुजा की आंखें.. सजाए मौत की मांग

अम्बिकापुर / ढाई साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार कर हत्या किए जाने पर सरगुजा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा स्थानीय घड़ी चौक में कैंडल जलाकर बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित कर उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक ढाई साल की बच्ची जो ठीक से बोलना भी नहीं जानती उसके साथ इस तरह की वह सियाना हरकत करना हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द मृत्यु दंड देने की मांग भारत सरकार से की है और कहा है कि सरकार और न्यायालय को इस संबंध में और ज्यादा कड़ा कानून बनाने की जरूरत है जिससे कि ढाई साल की बच्ची जैसे मासूम बच्चियों के साथ दोबारा इस तरह का कृत्य ना हो उन्होंने मासूम बच्ची के आत्मा को शांति प्रदान करते हुए उसके परिवारजनों को इस दुख के समय में शक्ति प्रदान करने का ईश्वर से कामना की है।

कार्यक्रम में देवाश प्रताप सिंह, वसीम अहमद(सोनू), उपेंद्र पांडे, रमीज़, रचित मिश्रा, राजन सिन्हा, विक्की सम्मादार, संधया सोनी, अनूप लकड़ा, रोहित सुब्बा, दुलारे , राहुल, आरजू, मजहर, देव, पप्पू, गोल्डन, आजाद,अकरम, आतिफ, प्रिंस एव अन्य साथी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!