00 नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान मे रख कर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
00 जिले मे सदस्यता अभियान की शुरुआत, सक्रिय सदस्यता फ़ार्म सभी विधानसभाओं मे भेजे गए
बिलासपुर / जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार पंडित ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण द्वारा मासिक बैठक आज आहुत की गई। जिसमे सदस्यता अभियान, सदस्यता बुक वितरण, संगठन विस्तार, नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी, पिछ्ली मासिक बैठक मे दिए गए दिशा निर्देश एवं स्थानीय चुनावों के लिए चुनाव संचालन समिति विधानसभा स्तरीय व जिला स्तरीय के सम्बंध मे चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता, जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी ने की। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन उपरांत नगरीय निकाय चुनावों के संचालन हेतू जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय संचालन समिति घोषित की गई। विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति द्वारा प्रत्येक वार्ड मे समस्त कार्यकर्ताओ एवं नेताओं से चर्चा उपरांत चयनित नमो की सूची को जिलास्तरीय मुख्य चुनाव संचालन समिति को भेजा जाएगा। जिसके द्वारा सभी निकायों मे प्रत्याशी चयन तय कर निकाय चुनावों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने बताया की, पार्टी का पूरा फोकस निकाय चुनावों पर है, जिसके लिए कई महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए हैं। साथ ही जिले मे सदस्यता अभियान का भी आरंभ किया गया है। इस कडी मे सक्रिय सदस्यता फ़ार्म प्रत्येक विधानसभा मे वितरित किए गए। जल्द ही प्रत्येक निकाय मे बैठकों का दौर भी चालू किया जाना तय किया गया है। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष मलिक राम डहरिया ने किया।
जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक मे पं ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, मलिक राम डहरिया, विक्रांत तिवारी, गोपाल यादाव, राजकुमार साहू, रामायण यादाव, संजय जायसवाल, हरीशचंद यादाव, बृज्मानसिंह राजपूत, ताराचंद राय, विश्राम सूर्यवंशी, चिन्तादेवी सिंह, सुभ्रत जेना, जयसिंग लहरे, दिपक राही, सुनील वर्मा, ललिता भार्द्वाज़, बॉबी राज, नरेश कुमार केवर्त, ठान सिंह, दिलचन्द आदी नेताओ की मौजूदगी रही।
