अंबागढ चौकी – राजनांदगांव / जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला मुख्यालय में नक्सली अटैक की रणनीति को फोर्स ने नाकाम कर दिया है। कल दोपहर गडचिरोली से 30 किलोमीटर दूर जंगल में हुए मुठभेड़ में एंटी नक्सल c60 सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के कैंप मे धावा बोल कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है इस मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सली मारे जाने के दावो के बीच एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है।
महाराष्ट्र के सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पोटेगांव जंगल में हार्डकोर नक्सलियों का दस्ता कैंप कर गढ़चिरौली मुख्यालय में किसी घातक रणनीति को अंजाम देने इकट्ठा हुए थे। जिला मुख्यालय से काफी नजदीक नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना फोर्स को मिली सुबह से ही रणनीति बनाते हुए एंटी नक्सल ऑपरेशन की टास्क फोर्स सी 60 के जवान तावेला होते हुए पोटेगांव के जंगल पहुंचे, इसी दौरान जंगल पहाड़ी में कम कर रहे हैं नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ हो गई इस एनकाउंटर में 4 से 5 नक्सली मारे जाने की महाराष्ट्र उसने दावा किया है वही एक महिला नक्सली केशव सहित एक बंदूक पिट्ठू तथा भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोग की सामग्री सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।
