Advertisement Carousel

अवैध शराब नहीं बिकने देंगे, आगे भी होती रहेगी कार्यवाही – सहायक आयुक्त आबकारी नीतू ठाकुर, ताबड़तोड़ 3 कार्यवाही से मचा हड़कंप

राजनंदगांव / कलेक्टर राजनांदगाँव के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी स्टाफ को लगातार सफलता हाथ लग रहे है।

इसी तारतम्य में ग्राम ढारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनाँदगांव में दबिश देकर आरोपी उमेंद टाण्डेकर वल्द सीताराम उम्र 26 वर्ष निवासी ढारा को अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से 117 नग पाव देशी दारू सुप्रिम नं. 1 केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा शराब, प्रत्येक में 180ml कुल मात्रा 21.06 लीटर के साथ पकड़ा गया।


आरोपी अनुज कुमार वर्मा पिता रघुवीर राम वर्मा, जाति- लोधी, उम्र- 26 वर्ष, साकिन -शिकारिटोला, थाना -खैरागढ़, के रिहायशी मकान से 175 पॉव विदेशी मदिरा गोआ स्पेशल व्हिस्की कुल 31.5 बल्कलीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम 34(2), 36, के तहत कार्यवाही की गई है।


अम्बागढ़ चौकी आबकारी द्वारा दो आरोपियों को जिसमे संन्तुराम जमूलकर ग्राम मक्के थाना चिल्हाटी जिला राजनाँदगांव व रामसिंग निर्मलकर ग्राम रेंगाकठेरा थाना चिल्हाटी को अवैध रूप से देशी मदिरा का परिवहन करते हुए उनसे क्रमश 9 बल्क लीटर व 21 बल्क लीटर कुल 30 बल्क लीटर महाराष्ट्र प्रान्त की देशी मदिरा संतरी नंबर 1 व सेवन स्टार पंच सहित दो मोटर साईकिल बरामद कर उनके विरुद्ध छ ग आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36 के अन्तर्गत प्रकरण कायम किया गया कार्यवाही की गई हैं।


कार्यवाही के दौरान एस.आर. भांडेकर आबकारी उपनिरीक्षक, पूर्णानंद तिवारी, लोकनाथ इन्दोरिया, बिसालिक राम लोधी, आबकारी आरक्षक एवं देवेंद्र सिंह क्षत्रिय वाहन चालक उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!