राजनांदगांव / स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव कल राजनांदगांव दौरे पर थे। जिन्होंने अपने दौरे के दौरान नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समीक्षा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ की, चर्चा के दौरान यह बात सामने आई थी कि नया बन रहा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के लिए राशि की कमी बताई। इस बात को स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने गंभीरता से लेकर कल के कल ही ₹16, करोड़ की राशि रिलीज करा दी। इस स्वीकृति पश्चात् अब निर्माण में तेजी आने की संभावना है।
उक्त स्वीकृति वित्त विभाग के कंप्यूटर क्रमांक एफ 2019- 53- 02013/ b3/ 4 दिनांक 5-8-2019 के द्वारा सहमति के अनुरूप प्रदान की गई है। श्री सिंहदेव की इस स्वीकृति के लिए जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
