हाथियों का स्थाई ठिकाना होगा लेमरू – पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा- लेमरू दुनिया में अपनी तरह का पहला ‘एलीफेंट रिजर्व’ होगा, जहां हाथियों का स्थाई ठिकाना होगा. स्थाई ठिकाना बन जाने से उनकी अन्य स्थानों पर आवा-जाही तथा इससे होने वाले नुकसान पर भी अंकुश लगेगा और जैव विविधता तथा वन्य प्राणी की दिशा में प्रदेश का योगदान दर्ज होगा.गौठान समितियों के लिए भी ऐलान – सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कहा- प्रदेश में गौठान की सुचारू व्यवस्था के लिए निश्चित तौर पर समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. हमारी सरकार की तरफ से गौठान समितियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी, जिससे गौठान में काम करने वाले चरवाहों को मानदेय देने सहित अन्य इंतजाम किए जाएंगे.
पेंड्रा-गौरेला बनेगा नया जिला – छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ही एक और बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में एक नया जिला बनाने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज मैं एक और बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने की घोषणा करता हूं. प्रदेश में एक नये जिला का ऐलान करता हूं, जिसे गौरेला-पेंड्रा-मारवाही के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही 25 नई तहसीलें भी बनाई जाएंगी.