कोरिया / जिले के जनकपुर इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम में अधीक्षक इसमिता सिंह के पति रंगलाल ने छात्रावास में रह रही महिला सफाई कर्मी चंद्रकांता को घसीटते हुए छात्रावास से उसके नवजात बच्चे के साथ बाहर फेंक दिया है। इतना ही नहीं महिला सफाई कर्मी के पूरे सामान को भी छात्रावास से बाहर कर महिला को भारी बारिश में बेदखल कर दिया।
इस पूरे घटना क्रम की जानकारी सोशल मीडिया में जारी एक वायरल विडियो से हुआ है। यह घटना पिछले 10 तारीख का है जिसमें 11 अगस्त को मामला थाने पहुँचा था।
बता दे कि महिला शिक्षिका इसमिता सिंह का पति रंगलाल प्राथमिक शाला करी माड़ीसरई में पदस्थ है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि कन्या छात्रावास में पुरुष रंगलाल क्या कर रहा है। उसका कन्या छात्रावास में रहना ही नियम विरुद्ध है। इस पूरे मामले की जानकारी पीड़िता ने जनकपुर थाने में दर्ज कराई है जहां आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। वहीं सहायक
आयुक्त आदिवासी विभाग ने भी एक टीम गठित कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
इधर खबर आ रही है कि कन्या आश्रम की अधीक्षिका व उसके पति रंगलाल को कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही निलंबित कर दिया है।