Advertisement Carousel

योग से होगा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण – बृजमोहन

रायपुर / भारतीय योग संस्थान दिल्ली द्वारा श्री हनुमान मंदिर, भवन गुढ़ियारी में आयोजित योग साधना कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। इस दो दिवसीय शिविर में लगभग 2 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा।

शिविर के समापन अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग जीवन के लिए बेहद उपयोगी है। राष्ट्र की तरक्की में भी योग का अहम योगदान हो सकता है। क्योंकि नियमित योग हमें स्वस्थ रखता है और स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि योग की विधा हमारे भारत की देन है। आज विश्व के लगभग सभी देशों ने इस विधा को अपनाया है।बृजमोहन ने कहा कि योग को मैंने भी जीवन में अपनाया है जिसका लाभ मुझे मिल रहा है।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के महामंत्री देशराज जी, जयप्रकाश जी, शिव नारायण मूंदड़ा, सुरेश सोनी, राजेश अग्रवाल,राजेश डागा मंचासीन थे।

error: Content is protected !!