पेंड्रा / अमित जोगी ने निर्वाचन को जन्म स्थान और जन्म तिथि को लेकर गलत जानकारी दी। जिस पर थाने में दर्ज अमित जोगी के खिलाफ 420 के मामले में पुलिस अमित जोगी को गिरफ़्तार की है। अमित जोगी को बिलासपुर स्थित मरवाही सदन से पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
पेंड्रा में दर्ज कराए समीरा पैकरा के द्वारा मामले में यह आरोप लगाया गया था कि अमित जोगी ने निर्वाचन के हलफ़नामे में गलत जानकारी दी है। इस मामले में प्रकरण हाईकोर्ट भी गया था जहाँ से अमित जोगी को राहत मिली थी। अमित जोगी के खिलाफ दर्ज अपराध में कार्यवाही को लेकर विधानसभा प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने थाने में देर रात तक प्रदर्शन किया था।
इस मामले में बहरहाल अमित जोगी गिरफ़्तार हो चुके हैं।
अब बताया जा रहा है कि अमित जोगी को गौरेला ले जाया जाएगा और आज ही उन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
