राजनादगांव / जिले के खैरागढ़ ब्लॉक में बने प्रधान पाठ बैराज का गेट नम्बर 2 छतिग्रस्त हो गया है। बता दे कि वनांचल क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वही गेट में दरार होने के कारण गेट से लगातर पानी निकल रहा है जिसके चलते निचले इलाके के नदी नाले उफान पर है और प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया है।
दरअसल जल संसाधन विभाग द्वारा खैरागढ ब्लॉक में करोड़ो की लागत से प्रधान पाठ बैराज बनाया गया है लेकिन गुणवत्ता के कमी के चलते गेट में दरार आ गई और शनिवार की शाम अचानक टूट गया। घटना शाम लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है जब पानी के दबाव के चलते बैराज में लगे चार गेट में से गेट नं.02 क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। बैराज का मुख्य द्वार टूट जाने से बैराज में डम्प लाखों लीटर पानी धीरे-धीरे आमनेर में प्रवाहित होता जा रहा है। जिसके चलते आमनेर का जल स्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।
खबर लिखे जाने तक बताया जा रहा है कि बैराज के निकट बसे मुढ़पार-टेकापार सहित आमनेर के निकट बसे गांव चांदगढ़ी, खम्हारडीह, पांडादाह, चिखलदाह सहित अन्य समीपवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
मामले की जानकारी होने के बाद जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी और प्रशासन के अधिकारी बैराज पहुंच गये हैं। दूसरी ओर एसडीएम सीपी बघेल की अगुवाई में आमनेर के निकट बसे गांवों में मुनादी कराई जा रही है लेकिन अचानक बैराज का गेट टूट जाने से स्थिति अभी नियंत्रण से बाहर बताई जा रही है।
बहरहाल अब तक मामले में किसी तरह के जानमाल की नुकसान की जानकारी नहीं है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं। आसपास के ग्रामीणों को जानकारी देकर व मुनादी कराकर सतर्क रहने कहा गया है।
तनूजा सलाम सीईओ ने भी घटना की जानकारी मिलते ही निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ के साथ जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




