Advertisement Carousel

आतंकवादी संगठन ने चिट्ठी जारी कर दी थी रेलवे स्टेशनो को उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट के बीच पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना, फिर दिए सतर्कता बरतेने के निर्देश …

राजनांदगांव / सोशल् मीडिया मे वायरल जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने चिट्ठी जारी कर रोहतक कुरुक्षेत्र मुंबई चेन्नई बेंगलुरु छत्तीसगढ के रायपुर, दुर्ग समेत कई रेलवे स्टेशनो को उड़ाने की धमकी दी है।

उन्होंने चिट्ठी में अपने जिहादियों की मौत का बदला लेने 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और मंदिरों को निशाना बनाने की बात लिखी है, जिससे देश सहित प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसी अलर्ट के तहत राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे पुलिस और जिला पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने मेटल डिटेक्टर और स्नेफर डाग के जरिये पूरे रेल्वे स्टेशन सहित यात्रियो के सामानो की तलाशी ली। इस अभियान मे पुलिस ने आने जाने वाली ट्रेनो की भी तलाशी ली। अभियान मे पुलिस बल के साथ बाम स्क्वाड भी मौजूद था। पुलिस ने राजनांदगांव के अलावा, डोंगरगढ़ स्टेशन का मुआयना किया।

राजनांदगांव के अतिरित पुलिस अधिक्षक युबी एस चौहान ने बताया कि ये चेकिंग लगातार जारी रहेगी आर पी एफ और जी आर पी को अतिरित सतर्कता बरतेने के निर्देश दिये है।

error: Content is protected !!