00 सूचना मिलने के तुरंत बाद ही डायल 112 की टीम द्वारा महिला को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव / आज शाम 04 :06 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि थाना लालबाग़ अंतर्गत ग्राम खपरी कला में एक महिला जिनका नाम ममता सिन्हा उम्र 27 साल ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया है की सूचना पर डायल 112 द्वारा घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित महिला को उचित ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय राजनांदगांव लाकर एडमिट किया गया है।
जिसमे 112 ईआरवी के आरक्षक 1112 ओकांर ध्रुव व चालक मोहन साहू 531 का योगदान रहा।