Advertisement Carousel

अनुठी पहल, सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पंडाल को ” स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 ” के तहत मिलेगा सम्मान

कोरिया / नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के तहत कसौटी पर सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पंडाल को चिरमिरी स्टार्स में शामिल कर ” स्वच्छ सवेक्षण 2020″ स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा, इन्हें निगम प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा।

बता दे कि ” स्वच्छ सवेक्षण 2020″ स्वच्छता प्रतियोगिता के तहत दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसके लिए दुर्गा पूजा आयोजन समिति को उनके द्वारा तैयार दुर्गा पंडाल में स्वच्छता का खास ख्याल रखना होगा।



निगम प्रशासन ने इसके लिए खास बिंदुओं को शामिल कर एक नियमावली भी तैयार की हैं, जिसमें…..

1. दुर्गा पंडाल में स्थापित की गयी दुर्गा की प्रतिमा किस चीज की बनी हुई है ?
2. पंडाल मे सजावट हेतु उपयोग की गयी सामग्री कागज/कपड़े की है अथवा प्लाकिस्टक की?
3. क्या दुर्गा पंडाल में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग – अलग डस्ट बिन की व्यवस्था की गयी
है?
4. क्या पंडाल में स्वच्छता संदेश प्रदर्शित किए जाने हेतु किसी तरह के संदेश का प्रदर्शित किया गया
है।
5. दुर्गा पंडाल में प्रसाद/भंडारे में उपयोग होने के बाद बचे हुए सामग्रियों/अपशिष्ट का सही तरीके से निष्पादन किया जा रहा है?
6. दर्शनार्थियों के पानी, प्रसाद आदि के लिए कागज/दोने आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है या
प्लास्टिक का?
7. पंडाल के आस – पास स्वच्छता का ध्यान रखा गया है अथवा नही?
8. स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु समिति प्रबन्धन द्वारा कोई नवाचार किया गया है ?



उल्लेखनीय हैं कि चिरमिरी को स्वच्छ व सुन्दर चिरमिरी बनाए जाने हेतु आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के तहत कसौटी पर सबसे अच्छा दुर्गा पंडाल ” स्वच्छ सर्वेक्षण 2020″ स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन ” चिरमिरी स्टार्स ” के रूप में किया जा रहा हैं।

इसके लिए निगम आयुक्त सुमन राज ने स्वच्छता के इस जन जागरण अभियान को सफल बनाने लोगों से अपील की हैं।

error: Content is protected !!