Advertisement Carousel

प्रभारी डिप्टी रेंजर बहराशी के द्वारा कराऐ गऐ कार्यो की जाँच एवं डिप्टी रेंजर को हटाने के लिऐ अरूण ने लिखा वन सचिव को पत्र

कोरिया / जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बहरासी और कुवांरपुर परिक्षेत्र का प्रभार डिप्टी रेंजर को नियम विरुद्ध तरीके से दिए जाने की शिकायत बैकुंठपुर निवासी अरुण जैन ने सचिव वन विभाग छ. ग. शासन, वनमंत्री व मुख्यमंत्री से लिखित में की है.

शिकायत में प्रभारी रेंजर शिवानंद द्विवेदी के द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की जांच उच्च स्तरीय कराने की मांग भी की गई है.

गौरतलब है कि इस परिक्षेत्र में डिप्टी रेंजर को रेंजर का प्रभार मिलने के बाद इनके परिक्षेत्र में करोड़ो के विभागीय कार्य कराये गए जो हमेशा मीडिया के सुर्खियों में रहे है साथ ही एक डिप्टी रेंजर को दो रेंज का प्रभार जहाँ कई संदेहो को जन्म देता है वही प्रशन चिन्ह भी लगाता नजर आ रहा है जबकी वनमण्डल मे रेंजर है उसके बावजूद ऐसा कैसे किया गया समझ से परे है ।

error: Content is protected !!